खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा) खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत सचिवालय में प्रमुख आभा रानी ने मनरेगा से संबंधित दस्तावेजों का जांच किया । जिसमें मनरेगा के एकड का फाइलों का जांच किया। उन्होंने बताया कि आज मैं कुपा पंचायत सचिवालय में मनरेगा के एकड के फाइलों का जांच किया जिसमें बहुत कमियां पाई गई जैसे एमबी कंप्लीट नहीं है, कुपा पंचायत की जनता से शिकायत मिल रही है की पैसा निकल गया है लेकिन धरातल पर काम नहीं हुई है। इन सभी समस्याओं को लेकर उपायुक्त महोदय को संज्ञान में लाआऊंगी की जो काम धरातल पर नहीं हुई है और पैसा निकासी कर लिया गया है। उनमें शामिल लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। मौके पर मुखिया प्रमोद राम, उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, रोजगार सेवक आनंद कुमार गुप्ता, धनवंत, प्रसाद गुप्ता, अवधेश प्रसाद गुप्ता, अजय पटेल, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रेमचंद ठाकुर, , कतवाडू सिंह,कबिता देवी आदि लोग उपस्थित थे।
Read Time:1 Minute, 31 Second