Jharkhand Naxal news। लातेहार ज़िला के छिपादोहर मंगरदाहा जंगल मे पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों की हुई मुठभेड़। मुठभेड लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक हुई। पुलिस को बढ़ता देख जेजेएमपी के 20 से 25 की संख्या में नक्सली भागने में सफल रहे। वही पुलिस के अनुसार कई के नक्सलियों के घायल होने के भी आसार हैं ।
थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान महोदय को जानकारी प्राप्त हुई थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र में जेजेएपी नक्सली संगठन मगरदाहा जगल में रुके है औऱ किसी बड़ी साजिश की योजना बना रहे है और इसे विफल करने को लेकर तत्काल अभियान चलाया गया ।
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस को नक्सलियों के इस्तेमाल में लाए जाने वाले वर्दी के जूते, कंबल प्लास्टिक समेत कई जरूरी के सामान भी बरामद किए गए । इस अभियान में मुख्य रूप से नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी और थाना प्रभारी श्री निवास सिंह कर रहे थे जबकि साथ मे लातेहार बबलू कुमार मनिका थाना प्रभारी शुभम दुबे छिपादोहर थाना प्रभारी कासिम महली के साथ जिला पुलिस और सेट के जवान औऱ अधिकारी शामिल थे ।
604 total views, 2 views today