रमना (गढ़वा)-दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार के अप्राह्न रमना थाना परिसर मे प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।मौके पर मौजूद श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि रमना प्रखंड मे आपसी भाईचारा का मिसाल रहा है।उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के आयोजक -व्यवस्थापक भवन निर्माण विभाग से पंडाल का गुनवत्ता प्रमाण पत्र लेने,पुख्ता बिजली व्यवस्था रखने हुए बिजली विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने,अग्निशमन सिलिंडर रखने,सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की पुख्ता इंतजाम करने, पूजा कमिटी के सभी का पहचान पत्र बनाने, पानी एवं बालू का इंतजाम रखने,विसर्जन का वीडियो रिकार्डिंग कराने का निर्देश दिया।इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक समाग्री फार्वड करने वाले लोग और इटरनेट मीडिया ग्रुप पर साईबर सेल की पैनी नजर रहेगी।उन्होंने कहा कि अश्लील नृत्य का आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही तेज आवाज मे डीजे बजाने पर कार्रवाई होगी ।पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने दर्शन के दौरान पुरुष एवं महिला को आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने का सुझाव कमिटी के सदस्यों को दी। पूजा स्थलों पर प्रकाश की पुख्ता इंतजाम किया जाए, ताकि छेड़खानी करने वालों मनचलों की पहचान हो सके। मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पकड़े जाने पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। सभी का लाइसेंस आवश्यक है। सीओ सतीश कुमार सिन्हा,थाना प्रभारी सुधांशु कुमार,बीससुत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,अमित प्रकाश सहित कई लोगो ने संबोधित किया।इस अवसर पर मुखिया अनिता देवी,संतोष सिंह,धर्मेद्र पांडेय,शैलेन्द्र कुमार सिंह,हाजी नसरुद्दिन,रामाकांत गुप्ता,सुर्यदेव राम,यमुना सिंह,प्रमोद गुप्ता,गुलाम रसुल,अमित प्रकाश,संतोष साह सहित सभी मुखिया, पंसस व पुजा आयोजन समित के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
468 total views, 2 views today