Read Time:59 Second
विश्रामपुर पलामू ज़िला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार की रिपोर्ट ***डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने पंचमुखी मंदिर के पास अभी कलश यात्रा में शामिल माताएं बहने एवं बच्चों के कलश में फल एवं जल वितरण करते हुए उसके बाद शिव घाट आकर सभी कलश यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए जल भरकर विदा किया इस मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव विधायक नगर प्रतिनिधि राजन पांडे वार्ड पार्षद सुनील चौधरी विजय रविदास पत्रकार दीर्घा से महेंद्र प्रजापति कौशल चंद्रवंशी इत्यादि बहू श्रद्धालु इस कलश यात्रा में थाना प्रभारी शशी रंजन कुमार उपस्थित थे