खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल
खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम बैतरा में नव प्राथमिक विद्यालय बैतरा का कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम ने 28सितम्बर दिन बुधवार को समय 11बजे नव प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रधानाध्यापक तुलसी राम तथा शिक्षका कंचन कुमारी दोनो उपस्थित नहीं थे। मुखिया प्रमोद राम ने बच्चों तथा माता समिति से पुछा कि शिक्षक आये थे तो उन्होंने बताया कि शिक्षक आये थे लेकिन हाजरी लगाकर चले गये। मुखिया प्रमोद राम ने बताया कि इससे एक माह पहले अगस्त में बिद्यालय का जांच किया गया था तो पाया गया था कि अनुसरण पंजी नहीं था उसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था इसके साथ साथ बच्चों ने उन से शिकायत किया था कि हमलोग को नास्ता में फल एवं मेनू के हिसाब से भोजन नहीं मिलता है इसको लेकर उन्होंने शिक्षक तथा प्रबंधन समिति अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाया था लेकिन उनके बात को अहवेलना करते हुए विद्यालय में कुछ भी सुधार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इसको लेकर वरीय अधिकारियों को पत्र दिया जायेगा।
मौके पर उपस्थित कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम, विद्याधर चौधरी,माता समिति के सदस्य इत्यादी लोग उपस्थित थ।
305 total views, 1 views today