खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन यानी महाअष्टमी पर खरौंधी प्रखंड के विभिन्न गांवों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है। वैसे तो रविवार सप्तमी को माता रानी का पट खुलते ही भक्तों का दर्शन करने का सिलसिला जारी हो गया था।किंतु सप्तमी को माता रानी के पट खुलते ही अगले दिन सोमवार को महा अष्टमी को महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। भक्तों ने भक्ति भावना से मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप देवी महागौरी की पूजा पूरे विधि विधान से कर मां दुर्गा से परिवार के लिए सुख शांति एवं विश्व कल्याण की आराधना की। मौके पर मुखिया प्रमोद राम, उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, धनंजय चौधरी, जगन्नाथ चौधरी, राजकुमार निराला, मंदीप साह, प्रेमचंद ठाकुर,सुनिल पाठक, चंदेश कुमार पटेल, मिठू कुमार पटेल, विकाश कुमार एवं न्यू आदर्श शिक्षित बेरोजगार संघ चौरिया के सदस्य गण तथा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
326 total views, 1 views today