केतार प्रखंड के आंगनबाड़ी भवन निर्माण स्थल को मध्य विद्यालय से बदलकर आदिवासी टोला में करने को लेकर बलिगढ गांव के ग्रामीणों के द्वारा बीडिओ को लिखित आवेदन दी गई थी। इसके आलोक में वीडियो मुकेश मछुआ के द्वारा 10 फरवरी को ग्रामसभा कराने को लेकर पत्र जारी किया गया था। जिसके आलोक में दुसरे गुट के ग्रामीणों के द्वारा आदिवासी टोला में सांसद प्रतिनिधि की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। उक्त ग्रामसभा में पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव शामिल नहीं हुए। वहीं ग्रामीणों के द्वारा 2 घंटे इंतजार के बावजूद भी मुखिया और पंचायत सेवक नहीं पहुचे तब इसकी सूचना बीडिओ और एसडीओ को फोन के माध्यम से दी गई। जिसके बाद वीडियो के द्वारा उक्त ग्राम सभा में रोजगार सेवक को भेजा गया। वही ग्राम सभा में योजना के क्रियान्वयन के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें बाद लोगों के द्वारा मेठ विद्यावती देवी को बनाया गया। वहीं तारा देवी,सोहराये देवी, शांति देवी, सकुंतला देवी, फेश्वर चंद्रवंशी को सदस्य बनाया गया। इस मौके पर उपस्थित चिंटू सिंह, मनोज फौजी, पप्पू सिंह,लल्लू सिंह चेरो, दिनेश चेरो, सविता देवी, राजेश सिंह, दिनेश चेरो, मुन्ना चेरो, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
वही दूसरी ओर नए आंगनबाड़ी भवन बनाने को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलीगढ़ में ग्रामसभा कराया गया। जिसमें मुखिया चंपा देवी एवं पंचायत सचिव राजीव कुमार के द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में आंगनबाड़ी भवन बनाने को लेकर ग्रामसभा की गई।

Read Time:2 Minute, 21 Second