सगमा प्रखण्ड से नूर अंसारी कि रिपोर्ट
सगमा प्रखण्ड के सोनडीहा पंचायत सचिवालय के बुधवार को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार”कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीडीओ सत्यम कुमार, प्रमुख अजय साह, जिला परिषद सदस्य अंजू यादव प्रखंड 20सूत्री उपाध्यक्ष देवचंद्र यादव, मुखिया अनीता देवी पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव जिला पशुपालन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए।बीडीओ सत्यम कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित कराना तथा समस्याओं का समाधान कराना है। उन्होंने सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना-सोबरन साड़ी, धोती- लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ शिविर में लगाए गए स्टॉल की जानकारी दी गई। वही प्रमुख अजय साह, जिला परिषद सदस्य अंजू यादव, मुखिया अनिता देवी, आदि ने ग्रामीणों को शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में लगाए गए स्टालों में आवेदन देने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए। शिविर में कुल 1382 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर 832 आवेदन प्राप्त हुआ, वहीं मनरेगा का 200 प्राप्त हुआ। जबकि अन्य का 350 आवेदन प्राप्त हुआ।
शिविर में प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक चोंहास एक्का, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अनुकूलित कच्छप, पंचायत सचिव सूर्यदेव सिंह बीपीओ प्रभास पांडे, सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जय गोपाल यादव, पर्यवेक्षक जानकी सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्मी शामिल थे।
384 total views, 1 views today