0 0
Share
Read Time:10 Minute, 26 Second

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मंझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम में आये सभी आम नागरिकों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया एवं योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से उपायुक्त श्री घोलप, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, एक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, मुखिया रीता देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

ग्रामीण जनता के आवेदनों को प्राप्त करने हेतु जनता दरबार में विभागवार काउंटर लगाए गए थे, जहां आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही थी। सभी स्थानीय नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु आवेदन समर्पित किए। कृषि, पशुपालन, आपूर्ति, मनरेगा, जेएसएलपीएस, आवास, थाना प्रशासन, बैंक, जेएसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार सृजन, कल्याण, शिक्षा, पेयजल, भूमि सुधार, विद्युत, वन विभाग, पंचायती राज, समाज कल्याण, स्कॉलरशिप, ई-श्रम, निर्वाचन आदि का स्टॉल लगाया गया था, जहां आमजनता अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा कर रहें थें।

आमजनों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की भी सुविधा थी। मौके पर ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत 26 छात्राओं का आवेदन स्वीकृत करते हुए लाभ देने का कार्य किया गया, जिसके तहत कंचन कुमारी, अमृता कुमारी, दिव्या रानी, रिया कुमारी, रीमा कुमारी, चांदनी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रेखा कुमारी व अन्य को छात्रवृत्ति की राशि देते हुए लाभान्वित किया गया। साथ में सभी छात्राओं को शपथ दिलाया गया कि अपनी पढ़ाई पूर्ण करें एवं 18 वर्ष की आयु के पहले शादी ना करें तथा अपने सहपाठियों को भी इसके बारे में जानकारी दें। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत राजदेव राम, सुरेश राम, फुलकुमारी देवी, राधा देवी, रामचंद्र यादव आदि कुल 12 लोगों को शिविर में ही सांकेतिक रूप से उपायुक्त श्री घोलप एवं उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड प्रमुख व मुखिया के द्वारा धोती साड़ी देकर लाभान्वित किया गया एवं पांच लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। जेएसएलपीएस के तहत फूलो झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत उषा देवी, देवंती देवी फूलों झानो आशीर्वाद अभियान के तहत शॉल के साथ चेक सह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

नीलू देवी, गायत्री देवी सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश नीति के तहत 12 लाख 45 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया गया। शोभा देवी एवं सुषमा देवी सखी मंडलों को बैंक ऋण के तहत 54 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत रीता देवी को विधवा पेंशन एवं कमलेश राम तथा भोला राम को वृद्धावस्था पेंशन के लाभ से आच्छादित किया गया एवम तुलसी राम एवं नंदू यादव को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। केसीसी योजना के तहत मुन्ना पासवान, उमेश राम, गुड्डू प्रसाद, रिंकी देवी एवं शांति देवी कुल 5 लोगों को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से केसीसी ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त मिथिलेश कुमार, रघुरेश्वर प्रसाद, प्रभु राम, प्रमिला देवी एवं विमली देवी को केसीसी के तहत एक-एक लाख का ऋण प्रदान किया गया। ग्रीन राशन कार्ड के तहत कुल 11 लाभुकों का ग्रीन राशन कार्ड बनाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें शोभा देवी, गीता देवी, लीला देवी, पुनीता देवी, प्रतिमा देवी रीमा देवी, लालो देवी, दुर्गा देवी व अन्य शामिल हैं।

आयोजित किए गए शिविर में दिव्यांग व्यक्ति सत्येंद्र मेहता व अनीता देवी को ट्राई साइकिल देकर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टाल के माध्यम से आम नागरिकों के आवेदन प्राप्त कर उनके निष्पादन का कार्य किए गए। राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित किए गए शिविरों में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के द्वारा वर्चुअल रूप से जिले के उपायुक्त एवं लाभुकों से सीधा संवाद किया गया। इसके तहत गढ़वा में भी आयोजित खरसोता पंचायत अंतर्गत शिविर में उपस्थित हुए लाभुकों से माननीय मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद करते हुए योजना से मिले लाभ व सफलता के बारे में जाना तथा सभी लाभुकों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए सफलता के मार्ग पर अग्रसर होने की कामना की। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित छात्रा दिव्या रानी, रिया कुमारी एवं रीमा कुमारी ने माननीय मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया जबकि फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत हडीया दारु के कार्य छोड़ कर नए आजीविका अपनाने वाली सफल महिला देवन्ति देवी ने भी सीधा संवाद के तहत अपने अनुभव साझा किया।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कविता कुमारी, पिता- गिरिजा शंकर उरांव को लाभान्वित किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद में भाग लिया। माननीय मुख्यमंत्री श्री सुरेंद्र ने सीधा संवाद के दौरान राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देशित किया कि यदि संबंधित पंचायत में कोई आवेदक छूट जाता है एवं दूसरी पंचायतों में आयोजित शिविर में अपना आवेदन समर्पित करता है तो भी उसके आवेदन को स्वीकृत करते हुए योजनाओं के लाभ से आच्छादित कराना सुनिश्चित करेंगे जिससे कोई भी योग्य व्यक्ति योजनाओं के लाभ लेने से वंचित ना रह सके। साथ ही सीधा संवाद के दौरान कल दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ के गांव खपरी महुआ में जाकर आम जनों के बीच योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उन्हें लाभान्वित करने तथा वहां के नागरिकों से उनकी समस्याओं को जानने हेतु वार्ता करने के लिए उपायुक्त श्री घोलप की प्रशंसा की गई। विदित हो कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में आम जनों के समस्याओं के निष्पादन हेतु प्रशासन विभिन्न पंचायतों एवं प्रखंडों में जाकर शिविर का आयोजन कर योजनाओं से आम जनों को आच्छादित करने का कार्य कर रही है।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, जिला कल्याण पदाधिकारी नीलेश मुर्मू, समाज कल्याण पदाधिकारी अरुण उरांव, जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, पंचायत की मुखिया रीता देवी एवं जिला एवम प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारी तथा प्रखंड मंझिआंव एवं जिला स्तर के विभिन्न कर्मचारी के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थें।

 539 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *