सहदेव चंद्रवंशी B.Ed कॉलेज बिश्रामपुर पलामू में दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला का विषय है स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, हरित परिसर, स्वच्छ जल, कचरा निस्तारण एवं संग्रह आदि।
इस कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश कुमार सिंह के संरक्षण में किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के पलामू जिला समन्वयक श्री प्रवीण सिंह कुशवाहा ने B.Ed कॉलेज के शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक कर्मचारियों सहित प्रशिक्षणार्थियों के मध्य संस्थान एवं समुदाय स्तर पर स्वच्छता एवं संरक्षण के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। श्री कुशवाहा ने घर से उत्पन्न कचरे को वर्मी कंपोस्ट तथा सही निष्पादन हरित गृह एवं परिसर तथा प्रतिभागियों के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सामाजिक जागरूकता, सामाजिक उद्यमिता को विकसित करने हैं। समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण में छात्रों एवं प्रशिक्षणार्थियों को एक जिम्मेवार नागरिक बनने समाज को स्वच्छ एवं लघु उद्यमिता के माध्यम से कौशल युक्त समाज निर्माण में अपनी भूमिका आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता एवं ऊर्जा संरक्षण मानव जीवन के लिए आवश्यक है। इसके अभाव में स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस कार्यशाला में महबूब आलम, अभय कुमार सिंह, पंकज कुमार, सुरेंद्र पांडे, अंजना दुबे, रोहित तिवारी, उषा शर्मा, अनिल कुमार, शशि रेशमा कुजुर सहित अन्य शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक कर्मचारियों के अलावा विकास कुमार, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, राकेश कुमार यादव, शंकर कुमार, अभिषेक कुमार, कुमारी रागनी वाला, ज्ञानती पासवान, रेनू कुमारी, प्रीति कुमारी, राजा कुमार दास, अजीत कुमार सहित महाविद्यालय के कोर्स बी एड एवं डी एड एल के सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

Read Time:3 Minute, 17 Second