सगमा बीरबल में अंजुमन कमेटी का गठन हुआ।
सगमा से नूर अंसारी का रिपोर्ट।
बीरबल में मुस्लिम समुदाय के लोग एक कमेटी का गठन किया जिसका नाम अंजुमन कमेटी है उसका सदर गुलाम नबी उर्फ ओसताज अंसारी को बनाया गया और नाइफ सदर डॉक्टर शकील अहमद बने जिसमें बताते चलें कि सिकेटरी के रूप में डॉक्टर मोदस्सीर अंसारी एवं खजांची अब्दुल हफीज अंसारी बने।
पूर्वा सदर भी गुलाम नबी ही थे। और फिर से उन्हीं को पूरे बीरबल के मुस्लिम समुदाय का लोगो ने चुना जिसने गुलाम नबी अंसारी ने बताएं कि हम जिस तरह से पहले इस बीरबल मुस्लिम समुदाय का कमेटी में सदर के रूप मे कार्य किया हूं उसी तरह से आज भी काम करूंगा हम स्वयं बनाने के लिए सदर नहीं चाहता हूं लेकिन हमारे बीरबल गांव का एवं हमारे समुदाय का लोग हमें बनाते हैं हमें खुशी है की हमारे बीरबल गांव का जिस तरह से पहले काम हुआ है उससे ज्यादा बढ़-चढ़कर आज काम होगा।
जिसमें कमेटी के द्वारा हिसाब हुआ तो सदर साहब ने 3 लाख 92 हजार का बचत राशि उन्होंने दिखाया जिसमें वह आगे का कार्य जो कुछ कमि है तो इसी पैसा के माध्यम से काम करेंगे और कम होने पर और भी चंदा करके काम को पूरा करेंगे।
मौके पर उपस्थित अलीम अंसारी महताब अंसारी इकबाल अंसारी समीम अंसारी फिरोज अंसारी बीरबल उप मुखिया मंजूर अंसारी सूफी मोहम्मद डॉक्टर यासीन अंसारी रॉफ अंसारी निसार अंसारी मंजूर अंसारी नवी जान अंसारी अंसार शमशेर वजीर एवं भारी संख्या में भीड़ मौजूद था।
Read Time:2 Minute, 17 Second