Read Time:1 Minute, 15 Second
झारखंड कुर्मी महासभा के तत्वावधान समाज के उत्थान, समाज को एक करने एवं एकजुट होकर अपने समाज को आगे बढ़ाने को लेकर रविवार को जिला संयोजक गोरखनाथ चौधरी के अध्यक्षता में केतरी निवासी रविंद्र चौधरी के आवास पर प्रखंड स्तरीय कुर्मी समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें केतार, केतरी पचाडुमर से लोग शामिल हुए। बैठक में प्रखंड स्तरीय कमिटि का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अनिल पटेल को प्रखंड अध्यक्ष, धनंजय पटेल को सचिव एवं अरुण पटेल को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि मदन पटेल को उपाध्यक्ष, बृजलाल पटेल को मीडिया प्रभारी जबकि रविंद्र चौधरी, आशीष चौधरी, पप्पू पटेल, सुनील पटेल, विनय चौधरी, दीनानाथ पटेल, इंदल पटेल, सत्येन्द्र चौधरी, संजय चौधरी, सुदामा चौधरी, दिलु चौधरी, अमित चौधरी को सक्रिय सदस्य बनाया गया।
567 total views, 1 views today