खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा)। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुपा दामर पर न्यू आदर्श युवा क्लब कि ओर से लक्ष्मी पुजा सह विष्णु पुराण सिरीयल का कार्यक्रम रखा गया है जिसका शुभारंभ कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम, उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, पंचायत समिति सदस्य पुर्णिमा देवी ने संयुक्त रूप से फिता काटकर कि । वही लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रमोद राम ने कहा कि न्यू आदर्श युवा क्लब के द्वारा यह बहुत अच्छा पहल है कि युवा लोगो ने यह कार्यक्रम रखें हैं हमलोगो को इनकी हौसले को बुलंद करने कि जरुरत है ताकि इन लोग इससे भी बेहतर कार्यक्रम कर सके।वही इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव मिथलेश राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बसंत यादव, छोटेलाल विश्वकर्मा, विद्याधर चौधरी,विनय पटेल,अमरेश पटेल, न्यू आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष निरंजन साह, सचिव एस कुमार यादव, कोषाध्यक्ष किर्तन यादव सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
528 total views, 1 views today