0 0
Share
Read Time:4 Minute, 46 Second

केतार।सुप्रसिद्ध भगवान भास्कर नगरी नारायणवन मुकुंदपुर सूर्य मंदिर परिसर में शनिवार को 11 बजे तीन दिवसीय छठ महापर्व का सफल आयोजन हेतु शांति समिति का बैठक किया गया।शांति समिति के इस बैठक की अध्यक्षता प्रमोद केसरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के संरक्षक अजय वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन उपप्रमुख शंभू सिंह खरवार ने दिया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर नारायण वन में झारखण्ड समेत देश के अन्य राज्यों से लोग आते है जिसमे लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। प्रशासन एवं मंदिर समिति के लोग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें इस पावन स्थल पर आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो।पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह कहा कि तीन ओर से पहाड़ी वादियों से घिरा यह मनोरम स्थल पर तीन दिवसीय मेला लगना व इस मेला में लाखों लोगों का सेवा करना सौभाग्य की बात है। प्रशासन से जितना भी सहयोग चाहिए सहयोग के लिए तत्पर है। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि इस पावन स्थल पर कई राज्यों से लोग आते हैं। इस स्थल की एक अलग ही विशेषता है। इस स्थल पर जन्म लेने वाले बच्चे भाग्यशाली होते हैं। इसलिए यहां गर्भवती माताएं छठ व्रत करने के लिए आते हैं। उन्होंने विधि व्यवस्था पर कई निर्देश दिए। मुख्य रूप से लाइटिंग, साउंड, सुरक्षा विचार विमर्श किया। उन्होंने के पदाधिकारियों से कहा कि मेला परिसर में लाइटिंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना है। असामाजिक तत्वों के लोगों पर कड़ी निगरानी रखना है। मेला परिसर में अनेक स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी व्यक्ति गलत कार्य ना कर सके। यदि संदिग्ध कार्य करते हैं तो इसकी सूचना तुरंत थाना तो दे। इसके लिए मंदिर समिति 100 भूलेंटियर कर उन्हें आई कार्ड निर्गत करे।सभी भूलेंटियर छठ पूजा महोत्सव का सफल आयोजन करने में जीत और मेहनत करें। डीएसपी ने बताया कि हरेक वर्ष पार्किंग व्यवस्था ढीली रहने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके लिए मंदिर परिसर से किलोमीटर दूर पार्किंग एरिया बनाने का निर्देश दिया। मेला में दुकानदार को व्यवस्थित तरीके से लगाने, मेडिकल कैंप, पुलिस कैंप, अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध कराने एवं महिलाओं के लिए दो टेंपरेरी शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर भवनाथपुर पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह, बीडीओ मुकेश मछुआ, सीओ मेघन महतो, रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी,उप प्रमुख शंभू सिंह, मुखिया मूंगा साह, मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि, विमलेश पासवान, ब्रह्मदेव कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि इम्तियाज आलम,कामेश्वर सिंह, बीस सूत्री सदस्य छोटन सिंह सूर्य मंदिर समिति अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह, सचिव रविकांत चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद, संरक्षक रामप्रवेश वर्मा, महेशी वियार, राज किशोर सिंह, अरविंद वर्मा, रिशु सिंह,धर्मेंद्र सिंह सहित मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

 443 total views,  2 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *