भंडारिया से संवाददाता सत्येंद्र केशरी की रिपोर्ट
भंडारिया प्रखंड अंतर्गत मदगडी़ पंचायत के बघवार हाई स्कूल के प्रांगण में आपकी सरकार आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 1500 आवेदन प्राप्त हुआ। इनमें कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया वीडियो विपिन कुमार भारती ने कहा की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों का काफी भीड़ लग रही है। और लोगों को काफी लाभ मिल रहा है ।आंचल पदाधिकारी मदन महली ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक लोगों की लाभ दिलाने के लिए सरकार द्वारा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर 146 गरीब असहाय के बीच कमल का वितरण किया गया ।जनता दरबार में वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, कृषि ऋण, भूमि के ऑनलाइन ,जॉब कार्ड, सहित अनेक विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जॉब कार्ड कृषि ऋण, भूमि ऑनलाइन के स्टॉल में लोगों की भीड़ लगी हुई थी ।संबंधित विभाग के कर्मचारी लोगों की आवेदन ले रहे थे। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रुक्मिणी देवी, जिला परिषद सदस्य हीरवंती देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोजेश किस्पोट्टा, मनरेगा बीपीओ रवि शंकर, मनरेगा के प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रिया कुमारी ,मुखिया प्रेमी देवी, करचाली मुखिया मोनिका खलखो, पंचायत सेवक नरेश ठाकुर , प्रभु दयाल,कंप्यूटर ऑपरेटर उदित कुमार, संतोष कुमार ,प्रिया कुमारी ,आंचल सहायक प्रभात कुमार साहित अन्य लोग शामिल थे।
249 total views, 1 views today