आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के द्वितीय चरण के तहत रमना प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में कार्यक्रम शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष, शांति देवी, प्रखंड प्रमुख, करुणा सोनी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ललित प्रसाद सिंह, अंचल अधिकारी, सतीश सिन्हा, पंचायत मुखिया अजीत कुमार पांडेय आदि ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में उपायुक्त, गढ़वा रमेश घोलप ने भी शिरकत की, जिनका स्वागत बुके देकर किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष एवम प्रखंड प्रमुख द्वारा आयोजित शिविर में आए सभी ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त किया गया तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु आवेदन जमा करने की अपील की। उपायुक्त गढ़वा श्री घोलप ने मंच से आम नागरिकों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम की महता के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में प्रशासन विभिन्न प्रखंडों/पंचायतों/ग्रामों में जा-जाकर लोगों को योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग्य व्यक्ति सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं अथवा अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन दे सकते हैं। आपकी समस्याओं के निराकरण एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष रूप से सरकार आपके द्वार जैसे महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त श्री घोलप ने शिविर में आए लोगों को अपने आवश्यकता अनुसार योजनाओं का चयन कर लाभ लेने हेतु लोगो को आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा करने को कहा। उन्होंने बताया कि सभी आवेदनों को http://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in पर अपलोड कर निष्पादित किया जा रहा है, जिसकी अद्यतन स्थिति से आवेदक भी अवगत हो सकेंगे।
उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड निर्माण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं ई-श्रम आदि अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं पर जोर देते हुए बताया कि ग्रामीण जनता उक्त योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त हो सकते हैं। उन्होंने लाभ पाने वाले व्यक्तियों, सखी मंडल की दीदियों, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से आच्छादित छात्राओं आदि से उपायुक्त श्री घोलप ने अन्य व्यक्तियों तक भी योजना की जानकारी देते हुए लाभान्वित होने के लिए अवगत कराने को कहा। योजना से लाभान्वित व्यक्तियों को योजना के तहत मिल रहे राशि व अधिकार का सदुपयोग करे एवं सशक्त बनें। साथ ही उन्होंने संकल्प करने को कहा कि 18 वर्ष से पूर्व शादी नहीं करें। कम से कम 12वीं तक की शिक्षा अवश्य प्राप्त करें एवं 18 वर्ष की उम्र पूरी कर लेने के बाद ही शादी के बारे में सोचें। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में भी सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया है। इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदकों द्वारा किए गए आवेदन को अधिकाधिक निष्पादित किया गया है। उन्होंने सरकार आपके द्वार के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के महता के बारे में बताया एवं अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित होने हेतु कहा।
कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं के तहत सांकेतिक रूप से कुछ लोगों को प्रमाण पत्र एवं संपत्तियों का वितरण किया गया। जेएसएलपीएस अंतर्गत फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत सविता देवी को ₹20 हज़ार का चेक प्रदान किया गया। सामुदायिक निवेश निधि के तहत 34 समूहों के बीच संध्या देवी एवं रेखा देवी को 35 लाख 50 हज़ार रुपये का बैंक ऋण के चेक प्रदान किए गए। दीदी बाड़ी हेतु रेवती देवी, फुला देवी, रेजा देवी, रीता देवी आदि को कार्यादेश प्रदान किया गया। प्रमिला देवी दिव्यांग पेंशन एवं संजय पाठक को वृद्धवस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र दिया गया। कविता देवी, ममता देवी एवम माया देवी को मौके पर ही ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया जबकि सिबतैन रजा को व्हील चेयर प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत शिव कुमार चंद्रवंशी व रविन्द्र गुप्ता को स्वीकृति पत्र दिया गया। कुल 12 छात्राओं को सांकेतिक रूप से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभान्वित किया गया, जिसमे सैदून खातून, अंजनी कुमारी, सबरुन खातून, चांदनी कुमारी, विभा कुमारी, निशा कुमारी आदि शामिल हैं। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा लगाए गए स्टॉलों का बारी-बारी करके निरीक्षण किया गया एवं आवेदन स्वीकार करने तथा निष्पादन करने संबंधी दिशा निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त आय, जाति, निवास व अन्य प्रकार के प्रमाण पत्रों को निर्गत हेतु, स्वास्थ्य एवम पोषण, वन विभाग, बैंक, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, विद्युत विभाग, ई-श्रम, भूमि सुधार, एस बी एम व अन्य मामले से संबंधित आदि के भी स्टॉल लगाया गया था एवं हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई थी। शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु पोर्टल पर अपलोड किया गया। कार्यक्रमों का आयोजन कर “आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” के तहत शिविर के जरिये विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों के आम नागरिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। आज शिविरों का आयोजन उक्त प्रखंड एवं पंचायत के अलावे जिले के अन्य प्रखंडों यथा- बरडीहा, रंका, रमकंडा, कांडी, मेराल, भंडरिया एवं गढ़वा प्रखंड में भी किया गया था।_
255 total views, 1 views today