गढ़वा जिला के केतार प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद के नेतृत्व में हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम से पूर्व सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई जो केतार कर्पुरी चौक से होकर प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंची जहां उक्त रैली एक सभा में तब्दील हो गई वहीं नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपाइयों ने राज्य सरकार के प्रति बेहद नाराजगी जाहिर की। वहीं कार्यक्रम में शामिल शिवधारी राम ने कहा कि झारखण्ड में झामुमो के साथ गठबंधन की सरकार बनी है हत्या बलात्कार व लूट चरम पर है पंचायत से लेकर प्रखण्ड कार्यालय तक भ्रष्टाचार व्याप्त है महिला मजदूर किसान व बहन-बेटी सुरक्षित नहीं हैं चारों ओर अराजकता व्याप्त है। केतार प्रखण्ड मुख्यालय में सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है कोयला लोहा बालू व पत्थर की लूट मची हुई है बेरोजगार युवा भुखमरी के कगार पर है किसान की लाभकारी योजना को बंद कर दिया गया है। किसान हित मे केंद्र सरकार की योजनाओं को स समय किसानों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है जन वितरण प्रणाली में घोर अनियमितता है समय-समय पर गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में राज्य सरकार असफल है बाल विकास योजना में भौतिकल बच्चों को मिलने वाला पोषाहार का घोटाला किया जा रहा है। विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई पूर्ण रूप से चौपट है साथ ही मध्यान भोजन में घोटाला भी किया जा रहा है। प्रखण्ड में अकाल जैसी भयावह स्थिति है अब तक कोई सुखाड़ राहत पर पहल नहीं कि गई पिछले वर्ष का धान खरीद का पैसा किसानों का बाकी है आपको योजना आपकी सरकार आपके द्वार नामक जनता दरबार लगाकर जनता का पैसा यूं हीं बर्बाद किया जा रहा है किन्तु जनता के आवेदनों का निष्पादन नहीं हो रहा है झारखंड सरकार अपना नाकामी छुपाने के लिए ऐसे कार्यक्रम को को प्रारंभ किया है।
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो, हेमंत सरकार मुर्दाबाद हाय-हाय हेमंत हटाओ प्रदेश बचाओ जैसे कई नारे लगाए गए जबकि भाजपा जिंदाबाद, यशस्वी प्रधानमंत्री जिंदाबाद सहित अन्य नारे लगाए गए
कार्यक्रम के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
विरोध प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद, विक्रमा सिंह, धीरज कमलापुरी, मूंगा साह, राजू सिंह, अखिलेश सिंह, गुड्डू जायसवाल, पिंकू सिंह, रामप्रसाद कमलापुरी, रविन्द्र पासवान, मिडिया प्रभारी रविन्द्र सोनी सहित सैकड़ों भाजपाई शामिल थे।
579 total views, 1 views today