बिशुनपुरा संवादाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा ,विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र दीक्षित के प्रयास से अमहर निवासी लालो देवी को महिला वाल विकास परियोजना नगर उंटारी के द्वारा ड्राई साइकल उपलब्ध कराया गया l
अमहर निवासी लालो देवी पति अवधेश मेहता पिछले कई सालों से पैर से विकलांग थीं l
ओ पैर से न चल पाती थीं और नहीं घूम पाती थीं , लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं गया। लेकिन जब इसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र दीक्षित को मिला तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, इसकी जानकारी सी.आर.पी. महेंद्र गुप्ता और सी.आर. सी. विशुनपुरा को दी और मिलकर नगर उंटारी समाज कल्याण विभाग के सी.डी.पी.ओ रीना साहू एवं परवेक्षिका दीपा कुमारी से आग्रह कर ड्राई साइकल उपलब्ध कराये
मौके पर अमहर निवासी दिव्यांग लालो देवी ने विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र दीक्षित के प्रति आभार प्रकट की और इस तरह के कार्य के लिए करुणा भरे शब्दों से उन्हें बधाई दी, विधायक प्रतिनिधि को जीवन में खुश रहने की दुआ दी और दुआ देते हैं उसकी आंखें नम हो गई मानो उसके जीवन में सारी खुशियां मिल गई हो।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र दीक्षित, सी.डी.पी.ओ रीना साहू, परवेक्षिका दीपा कुमारी,सी.आर.पी.महेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता अनिरुद्ध मेहता मौजूद रहे l
308 total views, 1 views today