खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): गढ़वा दृष्टि में प्रकाशित खबर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया के बच्चों को समय पर नहीं मिल रहा है मध्यान भोजन को बीडियो गणेश महतो ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारी बीआरपी पंकज कुमार तथा राजेंद्र गुप्ता को जांच हेतु विद्यालय भजा है। दोनों पदाधिकारियों के कड़ी पुछ पूछता तथा सघन जांच से पाया गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर की लापरवाही के कारण समय पर गैस उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चे समय पर भोजन नहीं खा सके जो सारी जिम्मेवारी विद्यालय के अध्यक्ष बैजनाथ पटेल और संयोजिका कलावती देवी का है।
वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव मिथिलेश राम ने पत्रकारों से कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक , विद्यालय के अध्यक्ष तथा संयोजिका के मिलीभगत से यह सब काम हो रहा है। जो सरासर गलत है इस प्रकार से आगे भी ऐसा होगा तो हमलोग उच्च अधिकारी को भी पत्र लिखने का काम करूंगा।
वही पूर्व उपप्रमुख प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर के घोर लापरवाही के कारण विद्यालय में बच्चों को समय पर भोजन तथा शिक्षा अच्छी नहीं मिल पा रही है इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
371 total views, 1 views today