Read Time:1 Minute, 19 Second

भवनाथपुर पुलिस की बड़ी कारवाई अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त,एक ट्रैक्टर मालिक सहित ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल । भवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस के जवानो ने मंगलवार की अहले सुबह थाना मोड़ और खरौंधी मोड़ के समीप से अवैध तरीके से बालू लदे तीन ट्रैक्टर को चालक समेत पकड़ा साथ ही ट्रैक्टर के पीछे पीछे चल रहे एक वाहन मालिक को हिरासत में लेकर थाना लाया। पुलिस ने अवैध तरीके से बालू लदे जब्त ट्रैक्टर को थाना लाकर वाहन और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चालक सुशील कुमार, सुदीप कुमार, अजय कुमार और एक ट्रैक्टर मालिक इंद्रदेव कुमार गुप्ता को गढ़वा जेल भेज दिया। इधर पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद बालू माफिया में हड़कंप मच गया है।


1,194 total views, 2 views today