मंझिआव से संवाददाता अमित कुमार
मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर आठ ग्राम बकोइया में महंत केशव नारायण दास जी के निर्देशन में मां जगत जननी की प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी पाठ के प्रयोजन में हिंदू रीति रिवाज एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा का शुभारंभ मां जगत जननी मंदिर परिसर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मुख्य बाजार होते हुए स्थानीय कोयल नदी संगम तट बैलगाड़ी घाट को प्रस्थान किया जहां से माता रानी के भक्तों ने जल भरकर पुनः मां जगत जननी परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना किया।
माता रानी की असीम कृपा से मातृभूमि बकोईया में भब्य निर्मित मंदिर मां की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चार दिवसीय कार्यक्रमों में सभी कार्यों को निष्पादन किया जाना है। गौरतलब है कि दिनांक 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को जल यात्रा एवं शतचंडी पाठ का प्रारंभ, दिनांक 23 जनवरी 2023 दिन बुधवार को नगर भ्रमण, दिनांक 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा हवन एवं पाठ पूर्णाहुति, दिनांक 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को भंडारा, महाप्रसाद वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। बताते चलें कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के रूप में रामलीला पाठ का मंचन 22 जनवरी 2023 संध्या 7:00 बजे से से 28 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। वहीं इस भव्य कलशयात्रा में भगवान दत तिवारी, अमित पाठक, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग सामिल थे। वहीं इस पुनीत कार्य के मुख्य मार्गदर्शक राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास एवं आचार्य कथावाचक दिलीप त्रिपाठी भरतकूप का सराहनीय योगदान है।
165 total views, 3 views today