Palamu News। पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिरोजी गांव निवासी विकास कुमार बाइक से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का उम्र 28 वर्ष बताया जा रहा है। युवक की बाइक से गिरने के बाद वह इलाज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर भेजा गया जहां परिजनों ने बताया कि 13 फरवरी को बाइक से घर लौटने के क्रम में घर के समीप ही बाइक असंतुलित होकर नहर में जा गिरा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। वही मृतक की पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं वह गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था वही हरिहरगंज थाना के एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि बाइक से गिरने के क्रम में विकास की बनारस में मौत हो गई उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर भेज दिया गया है।
365 total views, 3 views today