बिश्रामपुर प्रखंड के अंतर्गत माता शबरी जयंती सह समारोह20 फरवरी 2023 को गुरी पंचायत के गुरी ग्राम में मनाया गया
माता शबरी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने माता शबरी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस समारोह का शुभारंभ किया *बिश्रामपुर परमेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट***
विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के पहुंचते ही गुरी पंचायत के लोगों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया माता शबरी के जयंती पर भुइया समाज के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित थे श्री चंद्रवंशी ने कहा हमारे विधानसभा में जहां भी भुइया समाज के लोग रहते हैं हर जगह माता शबरी का प्रतिमा बनाने का काम करेंगे श्री चंद्रवंशी ने कहा 5 अप्रैल को गुरी ग्राम में माता शबरी का भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा पूरे विधानसभा के भुइयां समाज के लोगों को आमंत्रित करने के लिए 5000 से ऊपर कार्ड छपवा या जाएगा माता शबरी के मूर्ति अनावरण के दिन विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जाएगी एवं आए हुए सभी के लिए भोजन का भी व्यवस्था किया जाएगा श्री चंद्रवंशी में क्षेत्र के सभी भूमिया समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग बहुत ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर माता शबरी की प्रतिमा अनावरण में भाग ले माता शबरी के जूठा बेर को भगवान राम ने खाया था लक्ष्मण जी जूठा बैर समझकर नहीं खाएं और बिग दिए वहीं बैठ लक्ष्मण के लिए संजीवनी का काम किया भुइया समाज को संबोधित करते हुए श्री
माता शबरी जयंती का आयोजन समाजसेवी नंदे यादव के द्वारा किया गया था नंदेव यादव श्री चंद्रवंशी के बहुत विश्वासी कार्यकर्ता हैं
इस मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव साहेब भुइया रंजन भुइया मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी रामानंद तिवारी उपेंद्र तिवारी एवं भुइया समाज के हजारों लोग उपस्थित थे
224 total views, 3 views today