हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला के प्रभारी निरीक्षक राकेश रंजन एवं अन्य बल सदस्यों के द्वारा हैदर नगर ग्राम पंचायत भवन में सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत हैदर नगर रेलवे गेट नंबर 51, 50 एवं हैदर नगर स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 18635 में प्रतिदिन हो रहे चेन पुलिंग के संबंध में स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सज्जु खान वार्ड सदस्य एवं अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों सरपंच असरफ हसन, राजू खान व अन्य ग्रामीण के साथ बैठक कर अनुरोध किया गया कि आपके क्षेत्राधिकार हैदरनगर में प्रति दिन हो रहे सासाराम इंटरसिटी को चैन पुलिंग करके हैदर नगर स्टेशन एवं 51 नंबर गेट के बीच रोक दिया जा रहा है जिससे गाड़ियों के परिचालन प्रभावित हो जाती है साथ ही साथ अन्य प्रकार के अपराध होने की प्रबल संभावना है। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला द्वारा सासाराम इंटरसिटी में गढ़वा से जपला तक मार्गरक्षण भी कराया जा रहा है साथ ही साथ गेट नंबर 51 एवं हैदर नगर स्टेशन के बीच रात्रि में एंबुश भी किया जा रहा है इसके बावजूद भी लोगों द्वारा चेन पुलिंग कर गाड़ी को प्रत्येक दिन रोका जाता है इस संबंध में सभी प्रतिनिधियों से इसको रोकने के उपाय एवं अन्य विधिक कानूनी कार्रवाई करने संबंधित प्रक्रिया को भी अवगत कराते हुए प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया गया।साथ ही हैदर नगर स्टेशन के बगल में कोचिंग संस्थान में भी जागरूकता अभियान चलाकर रेल संरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया।
87 total views, 3 views today