*हुसैनाबाद में शांति व सौहार्द के साथ होली पर्व सपंन्न*
*
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में रंगोत्सव का पर्व होली बड़े ही धूम-धाम के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। क्षेत्र के कई स्थानों पर पारम्परिक रीति -रिवाज के साथ होली गायन का कार्यक्रम हुआ। बच्चे एवं युवा एक टोली बनाकर फगुआ के गीतों पर झुमते और एकदूसरे को रंग-अबीर लगते नजर आए। हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, नगर अध्यक्ष शशि कुमार,पूर्व नपं अध्यक्ष उषा देवी,कांग्रेस नेता धनंजय तिवारी ने अपने आवासीय परिसर में होली के पूरे दिन क्षेत्रीय लोगों के साथ रंग-अबीर लगाकर क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते देखे गए। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण,एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, थाना प्रभारी जगरनाथ धान के द्वारा शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल की चाक चौबंद व्यवस्था की गई, जिससे रंगोत्सव का पर्व होली शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
*एसडीओ व एसडीपीओ ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन* : हुसैनाबाद एसडीओ कमलेश्वर नारायण व एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने होली पर्व के अवसर पर बुधवार को अपने आवासीय परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।भाजपा के वरिष्ठ नेता बिनोद कुमार सिंह,जिप उपाध्यक्ष टूटू सिंह,कांग्रेस के वरीय नेता हसनैन जैदी,बसपा नेता शेर अली,प्रगतिशील पत्रकार मंच के अध्यक्ष नौशाद,समाजसेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, मिथलेश कुमार सिंह,डॉ0 एजाज आलम,बीस सूत्री अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह,चंदन सिंह,अब्बास कादरी,भाजपा नेता प्रेमतोष सिंह,अविनाश कश्यप,अनुज कुमार सिंह,बीडीओ रतन कुमार,सीओ नंद कुमार राम,डीएसपी रीडर अशोक कुमार,थाना प्रभारी जगरनाथ धान,देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम,दंगवार ओपी प्रभारी चंदन कुमार,हवलदार मंजुर के अलावे गणमान्य उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि होली पर्व हमारी संस्कृति एवं सभ्यता को दर्शाने वाला पर्व है, होली में हम सब पुरानी रंजिशों को भुलाकर एकदूसरे को रंग-अबीर लगाकर संस्कृति को बरकरार रखते हैं।
64 total views, 1 views today