रामगढ़ की जनता ने हेमन्त सरकार की झूठ पर मोहर लगाया हैं:अक्षय मेहता
हुसैनाबाद (पलामू ):झारखण्ड विधानसभा के लिए रामगढ़ में हुए चुनाव में एनडीए गठबंधन के उमीदवार आजसू पार्टी से सुनीता चौधरी की प्रचंड जीत पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं में हर्ष हैं, इस सबन्ध में पलामू जिला सचिव अक्षय मेहता ने वर्तमान के हेमन्त सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की नाकामी और बिफलता का परिचायक हैं रामगढ़ की चुनाव ,रामगढ़ की जनता ने हेमन्त सरकार के झूठे नियोजन नीति और स्थानीय नीति समेत ओबीसी की आरक्षण के साथ झूठ बोलने को पूरी तरह से नकार दिया हैं।और हमारे आजसू पार्टी के आदरणीय नेता सुदेश महतो और चन्द्रप्रकाश चौधरी को जनता ने जमीन पे काम करने का इनाम दिया हैं मैं रामगढ़ के जनता को बधाई देता हूं।आगे उन्होंने कहा कि आज तीन मार्च को पार्टी कार्यालय वंशी विगहा नहर मोड़ जपला से जीत की जुलूस निकाला जाएगा जिसमे पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष व हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी शामिल होंगे सभी कार्यकर्ता एवं एनडीए समर्थित लोग जरू भाग ले।
72 total views, 1 views today