हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
*सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन,पासवान समाज के कई बड़े नेता होंगे शामिल*
*हुसैनाबाद,पलामू* बुधवार को नगर के रुद्रा होटल में वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति अनुमण्डल इकाई हुसैनाबाद बैठक हुई जिसका अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद मदन पासवान ने किया एवं संचालन लल्लू पासवान ने किया,वहीँ बतौर अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष शशी कुमार पासवान,व चौहरमल कल्याण समिति के प्रमंडलीय संरक्षक विनय पासवान उपस्थित थे,बैठक में सभी लोग ने आगामी 9अप्रैल को नगर पंचायत क्षेत्र के गम्हरिया में जयन्ती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया वक्ताओं ने ने बताया कि इस जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर
रविवार शाम 6 बजे से पूजा का कार्यकर्म,8 बजे से अतिथि सम्मान समारोह एवं 10 बजे रात्री से दुगोला महामुकाबला होगा जिसमें गोरखपुर उत्तर प्रदेश की मसहूर कलाकार ब्यास निर्मला यादव एवं झारखण्ड के शिवशंकर यादव बीच होगा वहीँ वक्ताओं ने यह भी बताया की इस कार्यकर्म में झारखण्ड बिहार से पासवान जाती के कई बड़े नेता शामिल होंगे,जिसमें माननीय सांसद श्री विष्णुदयाल राम पलामू, चतरा विधान सभा के माननीय पूर्व विधायक जनार्दन पासवान,लातेहार के पूर्व विधायक प्रकाश राम, देवघर से झारखण्ड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान गिरिडीह के विधायक केदार हाजरा रेणु देवी पूर्व विधायक अम्बा कुटुम्बा, पंकज पासवान पूर्व चेयरमैन औरंगाबाद बिहार,पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर,पलामू जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी और गढ़वा जिला पार्षद अध्यक्ष शांति देवी का आगमन होना है।बैठक में कृष्णा पासवान, रामप्रवेश पासवान,उमेश पासवान ,रामराज पासवान प्रखण्ड अध्यक्ष,राजेश पासवान, गुड्डू पासवान,आदि कई लोग उपस्थित थे।
191 total views, 2 views today