भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया गढ़वा डीएफओ के निर्देश पर भंडरिया वन क्षेत्र पदाधिकारी कन्हैया राम के द्वारा वन कर्मियों का टीम गठन कर संयुक्त छापामारी अभियान में अवैध रूप से बालू की धुलाई कर रहे हैं दो ट्रैक्टर को जप्त कर भंडरिया वन कार्यालय के कैंपस में लाया गया इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया वन पदाधिकारी ने बताया की गढ़वा डीएफओ के द्वारा अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार दिशानिर्देश दिए जा रहे थे इस दिशा निर्देश के आलोक में क्षेत्र के बलीगढ़ पंचायत के तेतर डीह गांव निवासी विनोद गुप्ता के दो जॉन डियर ट्रैक्टर द्वारा वन भूमि क्षेत्र से बालू उठाव का अवैध रूप से बालू का उत्खनन एवं धुलाई कर रहे हैं ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया उन्होंने बताया कि गढ़वा डीएफओ के निर्देश क्या लोक में उक्त दोनों ट्रैक्टर को जब कर लिया एवं ट्रैक्टर के मालिक कि विरोध भारतीय वन अधिनियम की धारा 33/1/B के तहत दर्ज की गई है उक्त दोनों ट्रैक्टर जॉन डीरे कंपनी का है जो ट्रैक्टर 50 38d गाड़ी नंबर JH 14D5307 एवं दूसरे गाड़ी जॉन डियर 5101 ट्रैक्टर गाड़ी है जिसका गाड़ी नंबर नहीं है दोनों ट्रैक्टर की ट्राली में बालू लदे हुए थे एवं चालक एवं लेबर गाड़ी छोड़कर जंगल में भागने में सफल रहे हैं मौके पर सुरक्षित वन के तेतरडीह के वंरक्षी उपेंद्र कुमार प्रभारी वनपाल तुषार कुमार कमलेश कुमार अनुपम कुमार आनंद कुमार शुभम कुमार असलम अंसारी समेत अन्य वन कर्मी मौजूद थे