Read Time:1 Minute, 18 Second
भंडरिया से सतेंद्र कुमार केशरी की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के भंडरिया थाना प्रांगण में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर संजय कुमार खाखा ने कहा कि मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। कहीं से कोई गड़बड़ी की खबर हो तो इसकी सूचना तुरंत थाने को दें। पुलिस वहाँ पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी । उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाले। जुलूस के दौरान कोई ऐसी काम ना करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे । जो लोग ताजिया रखेंगे वे इसकी लिखित सूचना थाना को दें। बैठक में डीएसपी संतोष कुमार, वीडियो विपिन कुमार भारती, सीओ मदन महली, बीस सूत्री अध्यक्ष राजू नायक, मुखिया मोनिका खलखो सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
