हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचरिया पंचायत के खोलरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। इस संबंध में परमेश्वर चौधरी ने बताया कि बीते दिन की बात है हम अपना ट्रैक्टर को लेकर खेत जोतने जा रहे थे तभी राजबली सिंह के द्वारा बोला गया कि गाड़ी इधर से नहीं पार करना है। वहीं पर हम दोनों के बीच कुछ तू तू में में हुआ और हम अपने ट्रैक्टर को दूसरे तरफ से घर ले गए। साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी कहा गया कि हम किसी और का खेत जोतने हारणदुबे पहाड़ निकल गये। वैसे ही घर से फोन आया कि बाबू घर जल्दी आओ राजबली सिंह और उनके लड़के एवं कुछ बाहर के लड़के हमलोगों के साथ मारपीट रहे हैं। जैसे ही हम ट्रैक्टर के साथ घर पहुंचे वैसे ही हमारे ऊपर पांच छः गुंडे मारपीट करना शुरू कर दिए। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि राजबली सिंह ने हमारे पूरे परिवार को बाहर से गुण्डो को बुलाकर पिटवाया है। वहीं पर इस घटना की सूचना मिलते ही मेराल थाना अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। और घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु गढ़वा भेज दिया। वहीं इलाज कराने के बाद परमेश्वर चौधरी के पिता रामरेखा चौधरी ने मेराल थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
156 total views, 1 views today