भंडारिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भंडरिया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया । भंडरिया एकलव्य विद्यालय में रंका एसडीओ रुद्र प्रताप देव, जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश मुर्मू, भंडारिया वीडियो अमित कुमार सीओ शशि भूषण सिंह डीसीएलआर सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीविजन के माध्यम से ऑनलाइन उद्घाटन एवं प्रसारण को सुना । कार्यक्रम के पूर्व प्रखंड और जिला से आए पदाधिकारीओं एवं जनप्रतिनिधियों ने बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर फूल माला डालकर श्रद्धा सुमन आरती अर्पित की। उद्घाटन समारोह के पूर्व में जेएसएलपीएस के महिलाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। विभिन्न विद्यालय से आए बच्चों ने भी संगीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर भंडारिया मुखिया विनय सिंह, उप मुखिया रविंद्र सिंह, बीस सुत्री अध्यक्ष राजू नायक ,सुनित कुमार मिंज, प्रखंड प्रमुख रुक्मिणी देवी , भंडारिया वीडियो अमित कुमार सीओ शशि भूषण सिंह, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी मोजेश किस्पोट्टा, प्रखंड सहायक,कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार, सहायक अजय कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।