बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार के रिपोर्ट
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रविवार को चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर बिशुनपुरा शंकर मोड़ के पास छठ व्रतियों के बीच फलहार का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुवनेश्वर राम ,मंटू पांडे, संजय चंद्रवंशी आदि ने छठ व्रतियों के बीच फलहार का वितरण करते हुए कहा कि लोक आस्था का महापर्व आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ प्रकृति से जुड़े होने की प्रेरणा देता है। वही मौके पर छठ व्रतियों के लिए किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल हर संभव रखा गया। आपको बताते चले की क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष छठ व्रतियों के लिए फलहार का वितरण किया जाता है।

Read Time:1 Minute, 33 Second