Read Time:1 Minute, 2 Second
विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखन्ड के जतपुरा गाँव में विजय प्रजापति के घर स्थित कुम्हार समाज के प्रखन्ड स्तरीय बैठक हुई ! बैठक में प्रखन्ड स्तरीय कुम्हार समाज के द्वारा एक कमिटि का गठन किया गया! इस कमिटि के अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रजापति, उपाध्यक्ष अशर्फी प्रजापति, सचिव मुन्शि प्रजापति, कोषाध्यक्ष नितिश प्रजापति व सदस्य उमेश प्रजापति, जगतनारायण प्रजापति, सोनु प्रजापति को बनाया गया! इस मौके पर नन्दु प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, सुदामा प्रजापति, अरुण प्रजापति, अशोक प्रजापति ,विपिन प्रजापति सहित कुम्हार समाज के लोगो उपस्थित थे!
