खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी। राज्य में झारखंड सरकार के द्वारा लगने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खरौंंधी प्रखंड में शुक्रवार को कूपा पंचायत में कार्यक्रम किया जाना है। जिसको लेकर कुपा पंचयात के मुखिया प्रमोद राम ने प्रेस विज्ञप्ति कर जनता से अपील किया है की इस योजना में अधिक से अधिक लोग शामिल हो और इस योजना के तहत आपको जो भी समस्या है उस समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट किया जाएगा। इसलिए कुपा पंचायत के सभी ग्रामीण जानता से अपील है कि इस कार्यक्रम में आप सभी काफी संख्या में शामिल जरूर हो और अपनी समस्याओं को लेकर सभी कागजात और फॉर्म के साथ पहुंचे। जैसे आबुआ आवास, पेंशन, राशन कार्ड, इत्यादि। मौके पर शंकर प्रसाद गुप्ता, धनवंत प्रसाद गुप्ता, मनोज चौधरी, विद्याधर चौधरी, प्रदुमन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
