फतेहपुर जामताड़ा
✍🏾 निमाई मंडल
फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत विंदापाथर थाना क्षेत्र के धसनिया गांव में एक कोयला लदा डम्फर बीच सड़क पर पलट गई।डम्फर चितरा कोलियरी से कोयला लादकर जामताड़ा रेलवे साइडिंग जा रही थी।यह दुर्घटना थाना क्षेत्र स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क पर धसनिया गांव के पास घटित हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डम्फर काफी तेजी से जा रही थी। कुहासे के कारण कम दिखाई देने से सामने से आते साईकिल सवार को देख चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे डम्फर का संतुलन बिगड़ गया और पलटी मार गई । हालांकि इस दुर्घटना से जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। लेकिन डम्फर पर लदा सारा कोयला सड़क पर पसर गया। जिसके कारण कुछ देर तक आवागमन वाधित रहा।
पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर शीघ्र आ पंहुची और सड़क पर पसरा कोयला को हटाकर आवागमन चालू करवाया।
यह सड़क दुर्घटना प्रातः नौ से दस बजे के आसपास बताया जा रहा है।

Read Time:1 Minute, 30 Second