अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -भाजपा नेत्री ममता भूईया ने रमना प्रखंड के कई इलाकों का दौरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की गारंटी योजना की जानकारी दिया।ममता यूपी के सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम में जा रही थी।इसी दौरान ममता नें रमना के कोरगा,सिरीयाटोगर सहीत कई गांवों का दौरा कर केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया।ममता ने कहा कि नरेद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हो रहा।कभी दुनिया के देशों में पिछली पंक्ती में खड़ा रहने वाला भारत आज दुनिया का नेतृत्व कर रहा।किसानों के खाते में सलाना छह हजार रुपए भेज कर उनकी आए बढ़ाने में मदद कर रही है।पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से कौशल को प्रोत्साहन किया जा रहा है।मौके पर बलदेव भूईया,विनय,उपेद्र सहीत कई लोग उपस्थित थे