विशुनपुरा प्रखंड के ग्राम पतिहारी में कब्रिस्तान का घेरा बंदी एवम सुंदरी करण योजना को लेकर मदरसा के मैदान में मुखिया रब्या फिरदोसी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
योजना को लेकर ग्राम सभा मे अध्यक्ष एवम सचिव का चयन किया गया.
ग्रामसभा में अध्यक्ष पद के लिए अफजल अंसारी एवम रजु अंसारी वही सचिव पद के लिए महफूज अंसारी एवम मिन्नत हुसैन का सामने आया.
जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा जनसख्या के अनुसार वोटिंग किया गया. जिसमे अध्यक्ष अफजल अंसारी एवम सचिव पद के महफूज अंसारी को 476 ग्रामीणों का समर्थन मिला.
वही पर दूसरे अध्यक्ष पद के लिए रजु अंसारी एवम सचिव पद के लिए मिन्नत हुसैन को 246 ग्रामीणों का समर्थन मिला.
जिसके बाद बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटा द्वारा अफजल अंसारी को अध्यक्ष पद एवम महफूज अंसारी को सचिव पद के लिए जीत की घोषणा की गयी.
इस मौके पर पँचायत सचिव जगदीस राम, एएसआई ज्वाला सिंह, हसन अंसारी, मन्नान अंसारी, शेखावत अंसारी, जाकिर हुसैन, गनपत अली, सदाकत अंसारी, सकीम अंसारी, आसमा बीबी, हलीम बीबी, रिजवाना बीबी, सफीना बीबी, जाहिद अंसारी सहित सिकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

Read Time:1 Minute, 46 Second