गढ़वा। पर्यटन,कला, संस्कृति, खेलकूद युवा व युवा कार्य विभाग ने गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन पर्यटक स्थल के रूप में घोषित कर चिन्हित किया है। इन स्थलों को ग्रेड डी पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया है इन स्थलों में सिलीदाग स्थित चांदराज पहाड़ी,जिरुवा बांध व सुर्य नारायण वन शामिल है।इस संबंध में अध्यक्ष जिला परिषद गढ़वा शांति देवी ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी गढ़वा उपयुक्त शेखर जमुआर को आवेदन सौंपकर प्रखंड रमना अंतर्गत सिलीदाग स्थित चांदराज पहाड़ी व जिरुवा बांध दोनो को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की थी उसे मांग पर कार्रवाई करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी वह गढ़वा उपयुक्त शेखर जमुआर ने इन दोनों पर्यटक स्थलों को राज्य सरकार को भेजी थी इसकी अनुशंसा पर कार्रवाई करते हुए झारखंड सरकार की पर्यटन कला संस्कृत खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है इसके लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर व गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर को धन्यवाद ।

Read Time:1 Minute, 39 Second