Read Time:1 Minute, 12 Second
खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी (खरौंंधी):प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया को झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा उच्च विद्यालय में उत्क्रमण करने की स्वीकृति मिलने पर झामुमो प्रखंड सचिव मिथलेश राम ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई दी है एवं आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा की चौरिया जैसे पिछड़ा गांव में उच्च विद्यालय हो जाना बहुत बड़ी खूशी की बात है। उन्होंने कुपा पंचयात सहित आस पास के पंचायत के अभिभावकों से अनुरोध किया है की अगले सत्र में अपने बच्चों को यहां जरुरी नामांकन कराएं ताकि कम खर्च में आपके बच्चे का पढ़ाई पुरी हो सके।
149 total views, 2 views today