विवेक मिश्रा की रिर्पोट
कांडी: प्रखंड मुख्यालय स्थिति डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने उनकी परीक्षा होम सेंटर पर लिए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने आर्थिक मजबूरी के कारण बाहर जाकर परीक्षा दिए जाने में असमर्थता व्यक्त की है। बैठक करके छात्राओं ने मीडिया के माध्यम से यूनिवर्सिटी से अपनी मजबूरी बताते हुए मांग रखी है। स्थानीय सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी में अधिकांश छात्राएं पड़ती है। हाल में उनकी परीक्षा होने वाली है। जिसका केंद्र बाहर दे दिए जाने पर उन्हें काफी कठिनाई होगी। छात्राओं ने कहा कि हम सब गरीब परिवारो से आती हैं। हमारे अभिभावक बाहर किसी शहर में किराए पर डेरा लेकर परीक्षा दिलाने में बिल्कुल असमर्थ है। इसके साथ ही गाड़ी रिज़र्व कर परीक्षा प्रोग्राम के अनुसार लेकर जाने आने से भी असमर्थ हैं। अधिकांश छात्राओं के पिता व भाई घर बेरोजगारी के कारण प्रदेश पलायन कर मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं। ऐसे में अगर हमारा परीक्षा सेंटर बाहर दे दिया गया तो मजबूरी वश हम सभी परीक्षा से वंचित हो जाएगी। क्योंकि तब हमारे सामने परीक्षा छोड़ देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। इस भयावह परिस्थिति में हमारा भविष्य अंधकार के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया है। बाहर ले जाकर परीक्षा दिलाने में अभिभावकों ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है। ऐसी स्थिति में हम छात्राएं विश्वविद्यालय से हमें होम सेंटर दिए जाने की मांग करती है। यह हमारे साथ-साथ महिला शिक्षक के उज्जवल भविष्य कि दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा।
143 total views, 2 views today