चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी: झारखंड सरकार पंचायती राज विभाग का पत्र संख्या 109/2023, 285 रांची दिनांक 2 .2.2024 एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी गढ़वा के ज्ञापांक 171 प०/दिनांक 8. 2 2024 के आदेश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंधी के ज्ञापांक न 93 दिनांक 5. 3 .2024 के आदेशानुसार ग्राम पंचायत जन योजना के तहत वार्षिक योजना तैयार करने हेतु बुधवार को चौरिया चौपाल में ग्राम सभा का आयोजन मुखिया प्रमोद राम के अध्यक्षता में आयोजित की गई।मुखिया प्रमोद राम ने बताया कि यह सभी योजनाएं जनकल्याणकारी एवं लाभकारी है|लाभकारी योजनाओं में जल मीनार निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण ,मिट्टी मोरम पथ निर्माण, तालाब निर्माण आदि योजनाएं हैं|ग्राम सभा में ये थे उपस्थित अंतू पटेल, मनोज कुमार चौधरी, चौधरी राजकुमार निराला ,जगन्नाथ चौधरी, नारद चौधरी ,रविंद्र चौधरी, यदुनंदन चौधरी, विद्याधर चौधरी, उपेंद्र यादव, इंद्रदेव साह, सूर्य देव चौधरी उप मुखिया, लक्ष्मण चौधरी , धनवंत प्रसाद गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today