नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा। लोकसभा चुनाव को ले कर अभी तो बीजेपी द्वारा देश के सभी संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं की गई है,उधर पार्टी द्वारा देश में चार सौ पार और झारखंड के सभी चौदह सीटों को अपनी झोली में डाल लेने का दावा किया जा रहा है,पर इधर विरोध भी शुरू हो गया है,कहां किसका विरोध हो रहा है अब बिना बात को आगे बढ़ाए सीधे रूप में आपको बताएं की झारखंड के चौदह सीटों पर एक पलामू भी आता है जहां लगातार दो बार से सांसद विष्णु दयाल राम को एक बार फ़िर से पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है,उधर जहां एक ओर पलामू के बाद गढ़वा में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया गया,तो वहीं दूसरी ओर इसी गढ़वा में उनके विरोध में पोस्टर भी साटा गया है,पोस्टर में नरेंद्र मोदी,अमित शाह,जेपी नड्डा और बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद भले लिखा गया है,लेकिन ठीक उसके नीचे विष्णु दयाल राम मुर्दाबाद लिखा गया है,जब उसके नीचे पढ़िएगा तो पलामू में बाहरी सांसद नहीं चलेगा,क्षेत्रीय उम्मीदवार की घोषणा करें,बाहरी भगाओ स्थानीय को उम्मीदवार बनाओ,विष्णु दयाल राम पलामू छोड़ो,नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतकर सो जाने वाला उम्मीदवार नहीं चाहिए,फर्जी जाति प्रमाण पत्र उम्मीदवार नहीं चलेगा,साथ ही जो बड़ी बात लिखी हुई है वो यह है की मोदी तुमसे बैर नहीं बाहरी बीडी राम का खैर नहीं,इन नारों के साथ बजाप्ते बीडी राम की तस्वीर के साथ पोस्टर शहर में कई जगह साटा गया है,तभी कहना पड़ रहा है की राम के इस देश में आख़िर विष्णु का विरोध क्यों..?
Read Time:2 Minute, 26 Second
