विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल: प्रखंड मुख्यालय में आगामी 14 जून को जनता आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मद्य निषेध विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे। इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो एवं बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू प्रसाद साव ने बताया कि प्रखंड परिसर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय सरकारी विभागों के विभिन्न स्टॉल लगाया जायेगा। जिसमें जिला के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर लोगों की जरूरी आवश्यक कार्यों के मामलों की मौके पर ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों के बीच साईकिल के साथ कई परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए शुक्रवार की सुबह दस बजे से समय निर्धारित किया गया है।
71 total views, 1 views today