ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
केतार थाना परिसर में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर बीडीओ सह सीओ सावित्री कुमारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के साथ किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी एवं थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी उपस्थित रहे। वहीं मोहर्रम पर्व को लेकर बेलाबार व नवाडीह गाँव के बारे में पूर्व सदर अली हुसैन अंसारी ने बताया कि मेरे यहा मोहर्रम का पर्व हर वर्ष शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है और उम्मीद करता हूं आने वाला त्योहार भी शांतिपूर्ण से संपन्न होगा। वहीं थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार की तथ्यहीन,भार्मक,हिंसक, आपत्तिजनक अथवा भड़काऊ मैसेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें। जिसे प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था खराब होने की संभावना हो। वहीं गढ़वा पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी हुई है। साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों से यह अपील किया है कि किसी भी तरह का अफवाह पर ध्यान ना दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तुरंत थाना को दें। जिससे समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे। वहीं मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद,मुखिया प्रमोद कुमार,मुखिया मुंगा साह,मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, कलेंदर पासवान,पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह,पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान,समाजसेवी रामविचार साहु,अजय वर्मा, उदय कमलापुरी, झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष छोटन कुमार सिंह, भाजयुमो रविंद्र सोनी, असीम अंसारी,उप मुखिया संजय पाल,छोटन कुमार सिंह,सदर शमीम अंसारी,सदर हकीमुद्दीन अंसारी,हकीमुद्दीन अंसारी, सहित अन्य लोग शामिल थे।
102 total views, 1 views today