अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के व्यान से नाराज झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने शनिवार को रमना के सर्वेश्वरी चौक के समीप आलमगीर आलम का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया |मौके पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य दिलन सिंह ,गोपाल प्रसाद गुप्ता, ब्रह्मदेव मेहता, श्यामलाल चंद्रवंशी ने कहां कि झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलनकारी संघर्ष समिति के योगदान को भुलाकर मंत्री आलमगीर आलम द्वारा निंदनीय व्यान दिया जा रहा है |जिससे आंदोलनकारी दुखी है |ऐसे में प्रदेश सरकार तत्काल कार्रवाई करते हुए आलमगीर आलम को पद से बर्खास्त करें |मौके पर विरेंद्र कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, लक्ष्मी सिंह, गोविंद सिंह, रामपृत महतो, चंद्रदेव सिंह, लालमन बैठा, गणेश बैठा, मदन बैठा, गौतम सिंह,अख्तर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे
422 total views, 3 views today