खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट ।
खरौंधी प्रखंड के अमरोरा एवं गजाधरा टोला में 2 वर्ष से बंद जल मीनार तथा खरौंधी प्रखंड में लगभग 1000 पेंशन धारियों को स्वीकृत पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20,2020-21,2021-22में किया गया था। लेकिन आज तक उनके खाते में पैसा नहीं भेजा गया है। जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास उपायुक्त महोदय गढ़वा को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है। खरौंधी प्रखंड अंतर्गत मझिगावां पंचायत के अमरोरा एवं गजाधरा टोला में पीएचडी विभाग से निर्मित करीब 2 वर्ष पूर्व में जल मीनार को निर्माण किया गया था परंतु पिछले वर्ष तूफान आने के कारण सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त क्षतिग्रस्त होने से जल मीनार से टोला वासियों को जल नहीं मिल पा रहा है और अभी गर्मी के दिन आने से आम लोगों को पानी की किल्लत हो रहा है। इसलिए विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास ने उपायुक्त गढ़वा को अमरोरा एवं गजाधरा टोला में क्षतिग्रस्त जल मीनार को दूरस्थत करा कर आम लोगों को शुद्ध जल आपूर्ति कराने की मांग उपायुक्त महोदय से किया है। इधर उन्होंने पत्र के माध्यम से खरौंधी प्रखंड में दो वर्ष से पूर्व स्वीकृत लाभुकों को स्वीकृत के बाद भी भुगतान नहीं होने पर भी उपायुक्त को ध्यान आकृष्ट कराते हुए सभी लाभुकों को पेंशन दिलाने की मांग की है। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछा गया था लेकिन उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसकी वजह से मुझे उपायुक्त महोदय को पत्र देकर तत्काल पेंशन धारियों को भुगतान कराने के लिए आवेदन करना पड़ा। तिकि लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा आश्वासन दिया गया है की
दोनो योजनाओं पर विचार करते हुए आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम समाज के वंचित हर सुविधा को पहुंचाने के लिए गढ़वा जिला में आए हुए हैं। ऐसे में उनके द्वारा जो आश्वासन दिया गया है उससे लगता है कि अमरोरा एवं गजाधरा टोला में बंद जल मीनार को चालू कर दिया जाएगा। तथा पेंशन धारियों को खाते में पैसा भुगतान किया जाएगा।
962 total views, 2 views today