अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना -एसटी/एससी के आरक्षण में क्रिमी लेयर पर सुप्रिम कोर्ट के उच्च बेंच के द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनो के द्वारा आहूत भारत बंद का रमना में मिलाजुला असर रहा।रमना बजार और मुख्य पथ की दुकाने खुली रही व रेल यातायात भी बहाल रहा ।हलांकि बंद समर्थकों में शामिल झामुमों ,काग्रेस,बसपा और वाम दलो के कार्यकर्ता पूर्वाह्न साढ़े दस बजे गुलरही बांध के समीप झामुमों के प्रखंड अध्यक्ष नागेद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रामचंद्र राम,विशेश्वर मेहता ,प्रदीप सिंह,रोहीत वर्मा,ममुन्ना पासवान ,अनुज सहीत दर्जनों कार्यकर्ता एनएच -75 पर पहुंच कर फैसले के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए संविधान की रक्षा का नारा लगा रहे थे।सड़क पर प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची रमना थाना पुलिस ने लोगो को समझा-बुझाकर सड़क से हटा दिया।इस दौरान थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित रहा ।हलांकि भारत बंद की सूचना पहले से होने के कारण सड़को पर बड़े मालवाहक वाहन और यात्री बसो का परिचालन ढप रहा।सिर्फ छोटी सवारी गाड़ी और आटो का परिचालन जारी रहा।सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में कामकाज समान्य रहा।
273 total views, 6 views today