विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। प्रखंड के हासनदाग पंचायत भवन के प्रांगण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसकी शुरुआत बीडीओ जागो महतो मुखिया फुलमंती देवी, उपमुखिया अविनाश चौबे,बीडीसी नंदू चौधरी सहित लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। प्रखंड की ओर से आवास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,बिजली विभाग,मनरेगा विभाग,कल्याण विभाग, पेयजल विभाग ,राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित दो दर्जनों से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अबुआ आवास,मईयां सम्मान योजना,पेंशन योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं चलाया जा रहा है। इसमें काफी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है। सरकार लगातार जनहित में एक से बढ़कर एक योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मईयां सम्मान योजना में 18 वर्ष तक के बेटी बहन को भी लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुखिया फुलमंती देवी ने बताया कि हमारे पंचायत में लगभग 1200 लोगों का मईयां सम्मान योजना में शामिल किया गया है। जबकि पांच सौ के आसपास अबुआ आवास गरीबों तक पहुंच रही है। 50 वर्ष से उपर के महिलाओं को पेंशन योजना मिलना शुरू हो गया है। आधार कार्ड एवं बैंक खाता में त्रुटि रहने के कारण कुछ लोग पेंशन योजना से वंचित हैं। मुखिया ने बताया कि हासनदाग पंचायत में चहूंमुखी विकास हो रहा है। इसमें सभी जनता का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान अबुआ आवास का 1100 फॉर्म, केसीसी से संबंधित 50, पशुपालन से संबंधित 110 ,मईया सम्मान सुधार योजना में 300, मनरेगा की योजना में 80, पेंशन में 85 ,कल्याण विभाग में 20 तथा अन्य विभाग में कुल 150 इस तरह कुल 1895 आवेदन प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम का संचालन मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर राजस्व विभाग की ओर से राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार, नजीर आशुतोष झा, कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी प्रभारी पंचायत सेवक दीपक कुमार चंचल, कल्याण पदाधिकारी दीलीप रजक, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी स्वस्तिका,युवा नेता अनिल चौधरी, कोमल चौधरी, सुरेंद्र चौधरी,मुबारक अंसारी,गुलवाश अंसारी, संतोष चौधरी, विनोद चौधरी, नगेन्द्र चौधरी, संगीता देवी, रामप्रवेश चौधरी, सुनील बैठा,राजु पासवान, अर्जुन यादव, अलख नारायण चौबे, सत्येन्द्र चौबे, बृजराज चौबे, गुलाब चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
171 total views, 3 views today