Read Time:1 Minute, 35 Second



प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिनिया के प्रांगण मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रंका के डॉ असजद अंसारी के उपस्थिती मे एलएनटी कंपनी संस्था के मैनेजर एसके मेहरा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक बखला ने पौधा रोपण किया। जिसमें फलदार आम, कटहल, अमरुद, के अलावा अशोक, शीशम, कटहल के का पौधा लगाया गया। जिसमें कुल 200 से अधिक पेड़ लगाए गए। इस मौके पर डॉ असजद अंसारी ने कहा कि वातावरण को संतुलित रखने के लिए समय समय पर पौधा रोपण का कार्य करते रहना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अपील करते हुए कहा की हम सभी को चाहिए की अपने जीवन में काम से काम हर इंसान को 100 पेड़ जरूर लगाएं। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर अशोक कुमार बखला डाक्टर अभिनाश कुमार एमपीडब्ल्यू लाल मोहम्मद अंसारी फार्मासिस्ट वेंकटेश्वर नारायण एलटी मीरा कुमारी, एएनएम संजू कुमारी, विभूति तिवारी, राजन केशरी और कई लोग पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल थे।




127 total views, 1 views today