धुरकी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ओवैदुल्लाह हक अंसारी ने बुधवार को अपनी बीस सूत्री टीम के साथ शिवरी एवं झालक गांव के दौरा कर लोगों को होली एवं शब ए बरात पर्व की शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी. वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष ने सिवरी गांव के अच्छवा टोले के ग्रामीणों ने बिजली पानी एवं सड़क की समस्या सुनाई. वहीं मिरचैया गांव के झल्का टोले के लोगों ने मख्य पथ से टोले पर जाने के लिए सड़क नहीं होने की भी समस्या सुनाई. इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष ने लोगों को समस्या सून कहा कि पंचायत चुनाव होने की संभावना है. इस वजह से प्रखंड स्तर से योजनाएं संचालित नहीं हो पा रही है. दो-तीन महीने के अंदर आप लोगों की समस्याएं दूर की जाएगी. इसको लेकर हम गढ़वा उप विकास आयुक्त एवं आयुक्त से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने गांव में जा जाकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे हैं और उसे निष्पादन के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं. हम हमारी टीम के लोग प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय आकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं. इस दौरान बीस सदस्य कोमल सिंह खरवार बिमला देवी सहित अन्य लोगों शामिल थे.
516 total views, 2 views today